IPL 2023 PBKS vs GT: आईपीएल 2023 का 18वां मैच 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने एक गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. पंजाब ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 153 रन बनाए. गुजरात ने जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. आईपीएल के 16वें सीजन में यह गुजरात टाइटंस की तीसरी जीत थी. इस जीत के बावजूद कप्तान हार्दिक पंड्या ज्यादा खुश नहीं थे. उन्होंने टीम की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाए.
हार्दिक ने उठाए सवाल
पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइंटस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'सच कहूं जिस स्थिति में हम थे उसके बाद अंतिम ओवर तक मैच ले जाने की प्रशंसा नहीं करेंगे. निश्चित रूप से इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. यह खेल की सुंदरता है. यह तब तक समाप्त नहीं होता जब तक समाप्त नहीं हो जाता. हम मिडिल ओवर्स में और खतरा उठा सकते थे. मोहित शर्मा और अल्जारी जोसेफ ने अच्छी बॉलिंग की. लेकिन मैच को अंतिम ओवर तक ले जाना मैं उसका बड़ा प्रशंसक नहीं हूं'.
नंबर-3 पर पहुंचा गुजरात
पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. गुजरात ने आईपीएल 2023 में 4 मैच खेले हैं जिनमें तीन जीते और एक हारा है. 6 अंक के साथ हार्दिक पंड्या की टीम तीसरे नंबर पर है. गुजरात ने आईपीएल 2023 में जीत के साथ शुरुआत की थी. 31 मार्च को खेले गए सीजन के ओपनर मैच में उसने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया. इसके बाद अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से रौंदा. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं चौथे मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया.
यह भी पढ़ें...