IPL 2023 PBKS vs GT: आईपीएल 2023 का 18वां मैच आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच मोहाली में होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. पंजाब और गुजरात की टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच के जरिए जीत की राह पर लौटना चाहेंगी. गुजराट टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पंजाब की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है. क्योंकि आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन शुरुआत के कुछ मुकाबले अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाए थे. वहीं रबाडा की वापसी से भी पंजाब की गेंदबाजी मजबूत होगी. इन दोनों खिलाड़ियों को आज के मुकाबले में खेलते हुए देखा जा सकता है.


लिविंगस्टोन होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा


पंजाब किंग्स के धमाकेदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का गुजराट टाइटंस के खिलाफ मैच में खेलना तय है. वह चोट की वजह से शुरुआत के तीन अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाए. उन्हें भानुका राजपक्षे की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. लिविंगस्टोन खतरनाक बल्लेबाज हैं. वह लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं. 


रबाडा की भी होगी एंट्री


साउथ अफ्रीका के पेसर कागिसो रबाडा भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उपलब्ध रहेंगे. वह भी शुरुआत के तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे. उनके आने से पंजाब की बॉलिंग दमदार हो गई है. रबाडा अपनी तेज और सधी हुई पिन पॉइंट यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. उनहें मोहित राठी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. 


तीसरे मैच में पंजाब को मिली हार


आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की. पंजाब ने अपने ओपनर मैच में कोलाकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराया. वहीं दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से शिकस्त दी. जबकि 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पंजाब को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, कागिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह. 


यह भी पढ़ें...


PBKS vs GT: पंजाब किंग्स की गुजरात टाइटंस से टक्कर आज, आंकड़ों में जानिए कौन किस पर भारी