Bhanuka Rajapaksa On His Half Century: आईपीएल 2023 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए. टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर भानुका राजपक्षे का अहम योगदान रहा. मैच में वह अपनी टीम की तरफ से हाईएस्ट स्कोरर रहे. इस दौरान उन्होंने करिश्माई गेंदबाज सुनील नरेन पर भी प्रहार किया. वह 32 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब की पारी खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी बैटिंग पर प्रतिक्रिया दी.
आसान नहीं मोहानी की विकेट
इनिंग्स ब्रेक के दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मोहाली की विकेट सामान्य है. यहां की पिच ने स्पिनर और तेज गेंदबाजों की मदद की. शुरुआत में सेट होना वास्तव में आसन नहीं था. सुनील नरेन की गेंदों पर हमला करना आसान नहीं है. लेकिन मैं कप्तान शिखर धवन से बात की और कहा कि मैं अटैक करने जा रहा हूं'. राजपक्षे के मुताबिक, 'यह अच्छा टोटल है. हम 180-185 के बारे में सोच रहे थे. उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जीत तक लेकर जा सकते हैं'.
पंजाब ने बनाए 191 रन का
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में पंजाब की टीम मजबूत स्कोर बनाने में सफल रही. टीम ने 5 विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया है. इस तरह उसने केकेआर के मैच जीतने के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया. पंजाब किंग्स की तरफ से भानुका राजपक्षे हाईएस्ट स्कोरर रहे. वह 50 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा शिखर धवन ने 40 रन की पारी खेली. स्कोरकार्ड पर नजर डाली जाए तो भानुका और शिखर के अलावा प्रभसिमरन सिंह 23, जितेश शर्मा 21, सिकंदर रजा 13 रन बनाकर आउट हुए. वहीं आईपीएल ऑक्शन में अब तक के सबसे महंगे बिके सैम करन ने 17 गेंद पर 26 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि शाहरूख खान भी 11 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
यह भी पढ़ें: