LSG vs PBKS: आईपीएल 2023 में आज (28 अप्रैल) को पंजाब किंग्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती होगी. दोनों के बीच यह मुकाबला पंजाब के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले पंजाब किंग्स ने लखनऊ को उनके घरेलू मैदान पर 2 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं अब तक IPL में दोनों के बीच कितने मुकाबले खेले जा चुके हैं और किस टीम से कितनी जीत अपने नाम की है, आइए जानते हैं.
IPL में अब तक ऐसा है पंजाब बनाम लखनऊ हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें कुल 2 बार ही आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों ही टीमें ने 1-1 जीत अपने नाम की है. दोनों के बीच आईपीएल में पहला मुकाबला पिछले सीज़न यानी 2022 में खेला गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स 20 रनों से विजयी रही थी. वह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था.
वहीं इस सीज़न खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने 2 विकेट से बाज़ी मारी. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. मैच में लखनऊ को लक्ष्य का पीछा करते हुए शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
इस मैच में कौन सी टीम मार सकती है बाज़ी?
इस मैच के लिहाज से देखा जाए तो दोनों ही टीमें काफी मज़बूत है. लखनऊ 4 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे, जबकि पंजाब किंग्स 4 जीत के छठे नंबर पर मौजूद है. दोनों के बीच पिछला मैच काफी करीबी रहा था. ऐसे में किसी एक टीम को जीत का दावेदार कहना मुश्किल हो सकता है.
गौरतलब है कि लखनऊ ने टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच गुजरात के खिलाफ गंवाया था, जबकि पंजाब ने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी. पंजाब ने मुंबई को 13 रनों से हराया था.
ये भी पढ़ें...