Punjab Kings vs Lucknow Super Giants IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराया. लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 5 छक्के और 6 चौके लगाए. उन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली. इस मुकाबले कई रिकॉर्ड बने. पंजाब और लखनऊ के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए छक्के-चौकों का रिकॉर्ड बना डाला. आईपीएल इतिहास का यह दूसरा सबसे मैच रहा, जिसमें सबसे ज्यादा छक्के और चौके लगे.


लखनऊ की ओर से दो अर्धशतक लगे. स्टोइनिस ने 72 रनों की पारी खेली. जबकि ओपनर काइल मेयर्स ने 24 गेंदों में 54 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. आयुष बडोनी ने 43 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी तरह पंजाब के लिए अथर्व तायडे ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 36 गेंदों में 66 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इस मैच में दोनों ही टीमों ने मिलकर 67 बाउंड्रीज़ लगाईं. 


आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के-चौके चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 2010 में खेले गए मैच में लगे थे. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने 69 बाउंड्रीज़ लगाई थीं. इसके बाद साल 2018 में पंजाब और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में 67 छक्के और चौके लगे. इससे पहले 2008 में डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में 65 छक्के और चौके लगे थे. 


बता दें कि लखनऊ ने मोहाली में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए 257 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2013 में 263 रन बनाए थे. आरसीबी 2016 में गुजरात के खिलाफ 248 रन बना चुकी है.


एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा चौके और छक्के - 



  • 69 (39, 30) - चेन्नई बनाम राजस्थान, चेन्नई, 2010

  • 67 (45, 22) - पंजाब बनाम लखनऊ, मोहाली, 2023

  • 67 (36, 31) - पंजाब बनाम कोलकाता, इंदौर, 2018

  • 65 (42, 23) - डेक्कन चार्जर्स बनाम राजस्थान, हैदराबाद, 2008


यह भी पढ़ें : PBKS vs LSG: आरसीबी की 2016 वाली रणनीति का लखनऊ ने किया इस्तेमाल, एक ही मैच में 9 खिलाड़ियों से करवाई गेंदबाजी