PBKS vs LSG: घरेलू मैदान पर पंजाब से भिड़ेगी लखनऊ, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर स्ट्रेटजी
LSG vs RR: आईपीएल 2023 में आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच इस मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी.
LSG vs RR Probable Playing XI: आईपीएल 2023 में आज (28 अप्रैल) पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने होगी. दोनों के बीच यह मैच पंजाब के घरेलू मैदान पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ ने अपना पिछला मैच गंवाया था, जबकि पंजाब ने मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की थी. ऐसे में पंजाब का अपनी विनिंग कॉम्बिनेश के साथ मैदान पर उतरना तय है. हालांकि, टीम गेंदबाज़ी में बदलाव कर सकती है. वहीं लखनऊ में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ 135 रनों का पीछा करते हुए हारी थी. ऐसे में टीम में बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक को शामिल किया जा सकता है. उनकी जगह काइल मेयर्स प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. लखनऊ में ये बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, मेयर्स टीम की इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति में शामिल हो सकते हैं. आइए जानते हैं कैसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर
PBKS प्लेइंग इलेवन (पहले बल्लेबाज़ी)- अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, भानुका राजापक्षे, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर.
PBKS प्लेइंग इलेवन (पहले गेंदबाज़ी)- प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगीसो रबाडा.
इम्पैक्ट प्लेयर- भानुका राजापक्षे, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर
LSG प्लेइंग इलेवन (पहले बल्लेबाज़ी)- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
LSG प्लेइंग इलेवन (पहले गेंदबाज़ी)- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अमित मिश्रा/कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
इम्पैक्ट प्लेयर- अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, आयुष बदोनी.
ये भी पढ़ें...