Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Mohali: लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराया. लखनऊ की जीत में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा. लखनऊ के सिर्फ दो गेंदबाजों ने ही मिलकर पंजाब के खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा दिए. पंजाब की हार के पीछे कई कारण रहे. लखनऊ के यश ठाकुर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. जबकि नवीन-उल-हक ने 3 विकेट हासिल किए.


लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब को 257 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पंजाब के खिलाड़ी 201 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गए. इस दौरान लखनऊ के यश ठाकुर और नवीन-उल-हक ने बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. यश ने 3.5 ओवरों में 37 रन देकर 4 विकेट लिए. नवीन ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने प्रभसिमरन सिंह, सैम करन और कगीसो रबाडा को आउट किया. जबकि यश ने सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान और राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया.


पंजाब के गेंदबाज लखनऊ की साझेदारियों को आसानी से नहीं तोड़ सके. यह उसकी हार का बड़ा कारण रहा. लखनऊ के लिए मेयर्स ने 54 रनों की पारी खेली. आयुष बडोनी ने 43 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस ने 72 रनों की बड़ी पारी खेली. निकोलस पूरन ने 45 रनों का योगदान दिया. पंजाब के गेंदबाज इन खिलाड़ियों को रोकने में फेल हुए. जब तक ये आउट हुए तब तक काफी रन बन चुके थे. पंजाब की हार में बॉलिंग काफी हद तक जिम्मेदारी रही.


बता दें कि मोहाली में खेले गए मैच में कप्तान राहुल ने पंजाब के खिलाफ 9 खिलाड़ियों से बॉलिंग करवाई. यश और नवीन के साथ-साथ रवि बिश्नोई ने भी विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट लिए. मार्कस स्टोइनिस ने 1.5 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट लिया. अगर पंजाब की बात करें तो उसके लिए कगीसो रबाडा ने 2 विकेट लिए. हालांकि वे काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 52 रन दिए. अर्शदीप सिंह ने 54 रन देकर 1 विकेट लिया.


यह भी पढ़ें : PBKS vs LSG: पंजाब-लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में छक्के-चौकों की बारिश, मोहाली में बन गया दिलचस्प रिकॉर्ड