Punjab Kings vs Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 46वां मैच आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम अपना पिछला हिसाब चुकता करने उतरेगी. 22 अप्रैल को खेले गए मैच में पंजाब ने मुंबई को हराया था. दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले में रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. पंजाब और मुंबई की टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके बीच मैच क दौरान व्यक्तिगत स्पर्धा देखने को मिलेगी. आइए आपको पंजाब-मुंबई के बीच कुछ रोचक फैक्ट्स बताते हैं. 


अर्शदीप Vs ईशान किशन: पंजाब और मुंबई मैच के दौरान अर्शदीप सिंह और ईशान किशन के बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी. अर्शदीप ने ईशान किशन को चार गेंद फेंकी हैं जिनमें उन्हें दो बार आउट किया है. 


CSK की सबसे कमजोर स्पिन बॉलिंग: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की स्पिन बॉलिंग सबसे कमजोर साबित हुई है. उनके स्पिनर्स ने किसी भी टीम से सबसे कम 12 विकेट लिए हैं. 51.26 यह उनका अब तक का सबसे खराब औसत है. इस मामले में दिल्ली की टीम दूसरे नंबर पर हैं जिसका औसत 28.66 है. 


मोहाली स्पिनर्स के लिए आदर्श नहीं: मोहाली स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत आदर्श मैदान नहीं है. यहां पर स्पिनर का औसत 33.69 है और उन्होंने 8.39 रन प्रति ओवर खर्च किए हैं. वहीं इस सीजन में स्पिनर्स के लिए सबसे खराब औसत वाले मैदानों की बात की जाए तो गुवाहाटी का 34.62 और बेंगलुरु का 34.56 है. 


राहुल चाहर के लिए सबसे खराब सीजन: आईपीएल 2023 पंजाब किंग्स के स्पिन राहुल चाहर के लिए विकेट लेने के मामले में अब तक सबसे खराब सीजन साबित हुआ है. पिछले 5 सीजन में उनका विकेट लेने का औसत 20 था. लेकिन इस बार राहुल चाहर का एवरेज 84.33 रहा है. वह 186 गेंद फेंककर सिर्फ 3 विकेट ले पाए हैं. 


डेथ ओवर्स में जितेश-टिम डेविड का जलवा: आईपीएल 2023 में पंजाब के जितेश शर्मा और मुंबई इंडियंस के टिम डेविड का जलवा रहा है. जितेश का स्लॉग ओवर्स में स्ट्राइक रेट 220.00 है. जबकि टिम डेविड ने 214.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इन दोनों से आगे सिर्फ विजय शंकर और एमएस धोनी है. इस सीजन में विजय शंकर का स्लॉग ओवर्स में स्ट्राइक रेट 290.00 और एमएस धोनी का 225.00 है. 


यह भी पढ़ें...


PBKS vs MI: ऐसी हो सकती है पंजाब और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन