IPL 2023 Mumbai Indians vs Punjab: मुंबई इंडियंस ने मोहाली में खेले गए मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. उसने पंजाब को 6 विकेट से हराया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने इस जीत के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मुंबई ने आईपीएल इतिहास में रनों का पीछा करते हुए चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पंजाब ने मुंबई को 215 रनों का लक्ष्य दिया था. इसे मुंबई ने 18.5 ओवरों में हासिल कर लिया. मुंबई की इस जीत से पहले राजस्थान रॉयल्स ने भी 2008 में 215 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
आईपीएल इतिहास में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड राजस्थान के नाम दर्ज है. आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स ने राजस्थान को 224 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में राजस्थान ने 19.3 ओवरों में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस लिस्ट में मुंबई दूसरे स्थान पर भी है. उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 2021 में 219 रनों का लक्ष्य दिया था. इसे टीम ने 6 विकेट खोकर जीत लिया था. इसके बाद पंजाब और मुंबई के बीच मोहाली में खेला गया मैच है.
गौरतलब है कि मुंबई ने पंजाब को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टीम की इस सीजन में शुरुआत खराब रही थी. उसे शुरुआती दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद लगातार तीन मैच जीते भी. मुंबई ने 9 मैच खेलते हुए 5 में जीत दर्ज की है. जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया है. दूसरी ओर पंजाब ने 10 में से 5 मैच जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है. पंजाब ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी. इसके बाद उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
आईपीएल में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत -
- 224 राजस्थान बनाम पंजाब, शारजाह, 2020
- 219 मुंबई बनाम चेन्नई, दिल्ली, 2021
- 215 राजस्थान बनाम डेक्कन, 2008
- 215 मुंबई बनाम पंजाब, मोहाली, 2023
यह भी पढ़ें : Johnson Charles KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिटन दास के रिप्लेसमेंट का किया एलान, वेस्टइंडीज के जॉनसन को मिला मौका