IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को हरा दिया है. इस मैच में शिखर धवन की टीम को अपने घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य मिला था. मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव रहे जबकि बाकी का काम टिम डेविड और तिलक वर्मा ने किया.
मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर ईशान किशन ने 41 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि तिलक वर्मा 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसके अलावा टिम डेविड ने 10 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस प्वॉइंटेस टेबल में छठे नंबर पर पहुंची
वहीं, इस जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस प्वॉइंटेस टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि पंजाब किंग्स की टीम सातवें नंबर खिसक गई है. हालांकि, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के 10-10 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण रोहित शर्मा की टीम छठे नंबर पर काबिज है.
गुजरात टाइटंस टॉप पर बरकरार
हालांकि, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 12 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है. जबकि दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम काबिज है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर है. लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के 11-11 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा चौथे, पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर क्रमशः राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम काबिज है. राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के 10-10 प्वॉइंटेस हैं.
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. जबकि इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद नौवें और दिल्ली कैपिटल्स दसवें नंबर पर काबिज है. कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के 6-6 प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें-