PBKS vs MI Playing XI: आईपीएल 2023 का 46वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शुरू हो चुका है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. मैच में दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिले है. मुंबई ने रिले मेरेडिथ की जगह आकाश मधवाल को प्लेइंग इलेलन का हिस्सा बनाया है. वहीं पंजाब में भी कगीसो रबाडा और अथर्व तायडे के रूप में बदलाव देखने को मिले हैं. 


टॉस के बाद दिखा रोहित शर्मा का मज़ाकिया अंदाज़


टॉस के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने सिक्का उछाला और रोहित शर्मा टॉस जीत गए. टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा मज़ाकिया अंदाज़ में शिखर धवन से बातचीत करते हुए पूछा कि किया करूं. इसके बाद रोहित शर्मा ने कहा, “हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. यह अच्छी पिच लग रही है, हमने लक्ष्य का अच्छी तरह से पीछा किया है और इसलिए हम अपनी ताकत पर कायम रहेंगे जो लक्ष्य का पीछा कर रही है. आप हमेशा चाहते हैं कि ऐसे विकेटों पर आपके सामने एक लक्ष्य हो.”


उन्होंने आगे कहा, “हमने आईपीएल के पर्याप्त मैच खेले हैं और समझते हैं कि चीजें किसी भी समय बदल सकती हैं. आप देख सकते हैं कि इस समय अंक तालिका कैसी है. हमारे पास एक बदलाव है, रिले मेरेडिथ चोटिल हैं इसलिए उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. आकाश मडवाल अंदर आए हैं.”


ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.


सबस्टीट्यूट प्लेयर- नाथन एलिस, सिकंदर रज़ा, अथर्व तायडे, मोहित राठी, शिवम सिंह


मुंबई इंडियंस- मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अरशद खान.


सबस्टीट्यूट प्लेयर- सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, विष्णु विनोद, रमनदीप सिंह.


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: RCB के खिलाड़ी रजत पाटीदार कब तक मैदान पर वापसी कर पाएंगे? जानिए लेटेस्ट अपडेट