PBKS vs MI: 214 रन बनाने के बावजूद पंजाब किंग्स ने गंवाया मैच, पढ़ें मोहाली में क्या रहे हार के बड़े कारण
IPL 2023 PBKS vs MI: पंजाब किंग्स को मोहाली में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की टीम 214 रन बनाने के बावजूद यह मैच हार गई.
IPL 2023 Punjab Kings vs Mumbai Indians Mohali: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को मोहाली में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य दिया. इसके बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा. शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई ने 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब की हार के कई कारण रहे. इसमें सबसे बड़ा कारण ईशान किशन बने. पंजाब के गेंदबाज उन्हें सही समय पर आउट नहीं कर सके. इसके साथ-साथ पंजाब के गेंदबाज साझेदारियों को समय पर नहीं तोड़ सके.
पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 214 रन बनाए. इस दौरान लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. जितेश शर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए, इन दोनों ने टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया. इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब की इस हार का जिम्मेदार काफी हद तक बॉलिंग अटैक रहा. अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवरों में 66 रन लुटाए. सैम करन ने 3 ओवरों में 41 रन लुटाए. राहुल चाहर ने 3 ओवरों में 30 रन दिए. हरप्रीत बरार ने 2 ओवरों में 21 रन दिए. टीम के गेंदबाज मुंबई की साझेदारियों को नहीं तोड़ सके.
मुंबई के लिए ईशान किशन और कैमरून ग्रीन के बीच 33 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी हुई. ईशान ने 26 रन और ग्रीन ने 23 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव और ईशान के बीच 55 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी हुई. सूर्या ने 66 रनों का योगदान दिया. जबकि ईशान ने 48 रनों का योगदान दिया. अंत में टिम डेविड और तिलक वर्मा के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई. पंजाब के गेंदबाज इन साझेदारियों को सही समय पर नहीं तोड़ सके.
बता दें कि मुंबई इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. उसने 9 में से 5 मैच जीते हैं. जबकि 4 मैचो में हार का सामना किया है. पंजाब 7वें नंबर पर है. उसने 10 में से 5 मैच जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है.
यह भी पढ़ें : PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस की जीत में ईशान किशन बने 'गेम चेंजर', पढ़ें कितनी मिली प्राइज मनी