IPL 2023 Punjab Kings vs Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 46वां मैच आज (3 मई) पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में होगा. इस मुकाबले में मुंबई की टीम अपना पिछला हिसाब बराबर करने उतरेगी. 22 अप्रैल को खेले गए मैच में पंजाब ने मुबंई को 13 रन से हराया था. इसके अलावा प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए रोहित शर्मा की टीम को यह मुकाबला जीतना जरूरी है. जबकि शिखर धवन की टीम इस मैच में मेहमानों को हराकर अंतिम चार की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहेगी. आइए इस मैच से पहले आपको मुंबई और पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं. 


हेड-टू-हेड आंकड़े


आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैचों में अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं. जिनमें 15 मैच पंजाब ने और 15 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. इन टीमों के बीच कोई भी मैच अनिर्णित या टाई नहीं रहा. इन आंकड़ों से पता चलता है कि पंजाब और मुंबई के मैच के दौरान टीमों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. 


PBKS vs MI पिच रिपोर्ट


आईपीएल के 16वें सीजन में मोहाली में काफी रन बने हैं. यहां पर खेले गए पहले तीन मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 153 से लेकर 191 रन रहा. लेकिन चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने चार में से 3 मैच जीते हैं. बारिश की आशंका को देखते हुए यहां पर टॉस जीतने वाली दोनों टीमें पहले बैटिंग करना चाहेंगी. 


पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), अथर्व टेड, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, कागिसो रबाडा. अर्शदीप सिंह


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहर वढेरा, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, राइली मेरेडिथ. 


पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस मैच प्रिडिक्शन


आईपीएल में दोनों टीमें अब तक बराबर की साबित हुई हैं. पंजाब और मुंबई के बीच 30 मैच खेले गए हैं जिनमें दोनों ने 15-15 मुकाबले जीते हैं. वहीं इस साल 22 अप्रैल को खेले गए मैच में पंजाब की टीम मुंबई को हरा चुकी है. ऐसे में मनोवैज्ञानिक बढ़त शिखर धवन की टीम के पास है. पंजाब की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी ऐसे में उसके जीतने के चांस ज्यादा हैं. 


यह भी पढ़ें...


LSG vs CSK: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें लखनऊ-चेन्नई मैच की सारी डिटेल्स