Shikhar Dhawan Start Practice: आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. इस मैच से पहले पंजाब किंग्स के खेमे के लिए गुड न्यूज है. दरअसल, टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. कंधे की चोट से जूझ रहे धवन को प्रैक्टिस करता देख पंजाब किंग्स को बड़ी राहत मिली होगी. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि वह आरसीबी के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे.
शिखर धवन ने शुरू की प्रैक्टिस
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसकी जानकारी खुद पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है. धवन अगर आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हैं तो इससे पंजाब किंग्स को बड़ा फायदा हो सकता है. इससे पहले खबर यह सामने आ रही थी कि धवन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले फिटनेस टेस्ट देना होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स में इससे पहले आई जानकारी के अनुसार पंजाब किंग्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने धवन के चोट और उनकी वापसी को लेकर कहा था कि ‘अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. अगले मैच में अभी वक्त है. हमें मैच से 24 घंटे पहले फिजियो से अपडेट मिलेगा’.
चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाए थे गब्बर
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन अपनी टीम के लिए पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे. उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान स्टार आलराउंडर सैम कुर्रन ने संभाली थी. वहीं धवन आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में पूरी तरह से फिट होकर उतरने के लिए फिटनेस टेस्ट भी देने को तैयार हैं.
बता दें कि पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान शिखर धवन इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. धवन ने अबतक आईपीएल में कुल 4 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 116.50 के शानदार औसत और 146.54 की स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
RR vs LSG: राजस्थान ने जीता टॉस, यह दिग्गज हुआ बाहर, डिकॉक को नहीं मिली जगह, ऐसी है प्लेइंग-11