PBKS vs RCB: बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले शिखर धवन देंगे फिटनेस टेस्ट, लियाम लिविंगस्टोन के खेलने पर भी आया बड़ा अपडेट
RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के कप्तान शिखर धवन आरसीबी के खिलाफ अगले मुकाबले में वापसी कर सकते हैं.
Shikhar Dhawan and Liam Livingstone: आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. इस मैच से पहले फैंस लगातार शिखर धवन की इंजरी के अपडेट और उनके खेलने को लेकर सवाल कर रहे हैं. ऐसे में धवन की इंजरी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से 24 घंटे पहले फिटनेस टेस्ट देना होगा.
धवन को देना होगा फिटनेस टेस्ट
पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट के कारण पंजाब किंग्स के लिए आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. धवन के कंधे में चोट थी इस कारण ही वह इस मुकाबले से बाहर थे. वहीं इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार पंजाब किंग्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. अगले मैच में अभी वक्त है. हमें मैच से 24 घंटे पहले फिजियो से अपडेट मिलेगा’.
बता दें कि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन अपनी टीम के लिए पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे. उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान स्टार आलराउंडर सैम कुर्रन ने संभाली थी. वहीं धवन आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में पूरी तरह से फिट होकर उतरने के लिए फिटनेस टेस्ट भी देने को तैयार हैं.
लिविंगस्टोन को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा
शिखर धवन के अलावा इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर और पंजाब किंग्स के स्टार आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन के इंजरी पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. आईपीएल 2023 के शुरुआत से पहले लिविंगस्टोन टीम के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं. वह आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में टीम के लिए एक्शन में नजर आ सकते हैं. हालांकि इससे पहले उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ के लिए खुशखबरी, पूरी तरह से फिट हुए मोहसिन खान