Shikhar Dhawan Punjab Kings IPL Runs Record PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला खेला जाएगा. मोहाली में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर फैंस की निगाहें होंगी. कप्तान शिखर धवन इस मुकाबले से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. धवन फिट नहीं होने की वजह से पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. अगर धवन बैंगलोर के खिलाफ मैदान में उतरते हैं तो उनके पास आईपीएल में 6500 रन पूरे करने का मौका होगा. इसके साथ-साथ वे एक और खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.


पंजाब किंग्स ने पिछला मैच लखनऊ के खिलाफ खेला था. इसमें टीम की कप्तानी सैम कर्रन ने की थी. इसे पंजाब ने 2 विकेट से जीत लिया था. लेकिन अब आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में धवन की वापसी हो सकती है. हालांकि पंजाब किंग्स धवन को लेकर मैच से कुछ देर पहले ही अपडेट देगी. फिलहाल उनकी फिटनेस को लेकर अपडेट नहीं मिला है. धवन ने इस मैच में खेले तो वे 6500 आईपीएल रन पूरे कर सकते हैं. उन्होंने अब तक 210 मैचों में 6477 रन बनाए हैं. धवन को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 23 रनों की जरूरत है.


धवन के पास अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने का भी मौका है. उन्होंने अब तक 210 मैचों में 49 अर्धशतक लगाए हैं. अगर वे आरसीबी के खिलाफ 50 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में 50 अर्धशतक पूरा कर लेंगे. धवन ने इस टूर्नामेंट में 2 शतक भी जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर नाबाद 106 रन रहा है.


बता दें कि पंजाब किंग्स ने अब तक इस सीजन में 5 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने 3 मैचों में जीत दर्ज की. उसे दो मुकाबलों में हार का भी सामना करना पड़ा है. पंजाब के पास 6 पॉइंट्स हैं. टीम ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. पंजाब ने कोलकाता और राजस्थान को हराया था. इसके बाद उसे हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने लखनऊ को पांचवें मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट में वापसी की.


यह भी पढ़ें : LSG vs RR: लखनऊ के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को भारी पड़ गईं तीन गलतियां, ये रहा हार का बड़ा कारण