RR vs PBKS: आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स टीम का विजयी रथ दूसरे मुकाबले में भी जारी देखने को मिला जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 रनों से मैच को अपने नाम किया. इस मैच में राजस्थान की टीम को 198 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके बाद वह 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 192 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सके. इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की तरफ से गेंदबाजी में नाथन एलिस ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए.
लगातार अंतराल में विकेट गंवाने से बढ़ा राजस्थान की टीम ने इस मैच को गंवा दिया
इस मुकाबले में 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल के साथ रविचंद्रन अश्विन को मैदान पर भेजा गया. यशस्वी जायसवाल अपनी पारी की पहली ही गेंद पर छक्का तो लगाया लेकिन उसके बाद 8 गेंदों में 11 रनों की पारी खेलने के बाद वह अर्शदीप की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे जॉस बटलर ने अश्विन साथ स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया.
राजस्थान की टीम को 26 के स्कोर पर दूसरा झटका अश्विन के रूप में लगा जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद बटलर और सैमसन के बीच में तीसरे विकेट के लिए 14 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी देखने को मिली. राजस्थान को 57 के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका जॉस बटलर के रूप में लगा जो 19 के निजी स्कोर पर नाथन एलिस का शिकार बने.
यहां से कप्तान संजू सैमसन ने देवदत्त पद्दिकल के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया जिसमें दोनों के बीच में चौथे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी देखने को मिली. सैमसन 25 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. राजस्थान की टीम ने 124 के स्कोर तक अपने 6 अहम विकेट गंवा दिए थे.
शिमरोन हेटमायर ने टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाने के लिए तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वह भी 18 गेंदों में 35 रनों की तेज पारी खेलकर पवेलियन लौट गए और राजस्थान की टीम को इस मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पंजाब के लिए नाथन एलिस ने 4 विकेट जबकि अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए.
शिखर धवन और प्रभसिमरन की पारी ने पंजाब को पहुंचाया बड़े स्कोर तक
पंजाब किंग्स टीम की इस मुकाबले में पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने बल्ले से काफी अहम भूमिका अदा की थी. जिसमें दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी देखने को मिली. प्रभसिमरन सिंह इस मैच में 34 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए.
वहीं कप्तान शिखर धवन इस मुकाबले में आखिरी तक बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 86 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब हो सके. पंजाब की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाने में कामयाब हो सकी. राजस्थान की तरफ से मैच में जेसन होल्डर 2 जबकि रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल 1-1 विकेट लेने में कामयाब हो सके.
यह भी पढ़ें...