IPL 2023 Playoff Qualification: आईपीएल 2023 में अब तक 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं. धीरे-धीरे लीग समाप्ति की ओर बढ़ रही है. हालांकि अभी लगभग सभी 10 टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. पिछले सीजन की विजेता गुजरात टाइटंस अंक तालिका में टॉप पर तो चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स 9वें और 10वें स्थान पर है. आइए जानते हैं इस सीजन कौन सी टीमों के क्वालीफिकेशन की ज्यादा संभावना है.
गुजरात टाइटंस
गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं और 8 में जीत दर्ज की है. 16 अंकों के साथ पांड्या एंड कंपनी अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. गुजरात का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. GT अपने बचे हुए सभी मैच हार जाती है तो तब भी वह चौथे स्थान पर रह सकती है. अगर टीम 1 भी मुकाबला जीत जाती है तो वह टॉप-4 में जरूर रहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स
दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ चेन्नई ने प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. अब एमएस धोनी एंड कंपनी को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है. 12 मैचों में 15 अंकों के साथ यह टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. चेन्नई को अगले दो मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने हैं.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस हर सीजन की तरह ही इस सीजन में भी अपने पुराने अंदाज में नजर आई है. शुरुआती हार के बाद 5 बार की चैंपियन टीम अब पटरी पर लौट चुकी है. टीम को अभी तीन और मुकाबले खेलने हैं, ऐसे में अगर उन्हें दो में जीत मिल जारी है तो रोहित शर्मा एंड कंपनी अंतिम चार में पहुंच जाएगी. हालांकि टीम को नेट रन रेट में सुधार करने की जरूरत है.
लखनऊ सुपर जायंट्स
MI की RCB के खिलाफ 6 विकेट से जीत के साथ ही LSG के लिए समीकरण काफी स्पष्ट हो गया है. 11 मैचों में 11 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में चौथे (NRR +0.294) स्थान पर है. उन्हें क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए सभी तीन मैच जीतने होंगे. अब एक भी हार लखनऊ की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान के अगले तीन मुकाबले कोलकाता, आरसीबी और पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं. अगर संजू सैमसन एंड कंपनी तीनों मैच जीतती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है. RR ने अब तक 11 में से 5 मैच जीते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता के लिए मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने अब तक 11 में से 5 मैच जीते हैं. टीम के 10 अंक हैं और नेट रन रेट -0.079 है. केकेआर अगर अपने बचे हुए तीनों मैच जीतती है तो उनके 16 अंक होंगे. ऐसे में उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी ने भी इस सीजन में अब तक 11 में से 5 मुकाबले जीते हैं और टीम के 10 अंक हैं. टीम अपने बचे हुए तीनों मैच जीतती है तो उनके 16 अंक होंगे. लेकिन टीम का नेट रन रेट -0.345 है जो चिंता का विषय है. आरसीबी के अगले मैच राजस्थान, हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ हैं. एक भी हार उन्हें प्लेऑफ से बाहर कर सकती है.
पंजाब किंग्स
लखनऊ, राजस्थान, आरसीबी और कोलकाता की तरह ही पंजाब ने भी अब तक 11 में से 5 मैच जीते हैं. 10 अंकों के साथ टीम पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर है. पंजाब भी अगर अपने बचे हुए तीनों मैच जीतता है तो प्लेऑफ की दौड़ में बना रहेगा. हालांकि नेट रन रेट (-0.441) उनके लिए एक बड़ी समस्या है क्योंकि अन्य टीमें उनसे बेहतर हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद ने अब तक 10 में 4 मैच जीते हैं. अन्य टीमों की तुलना में SRH ने एक मैच कम खेला है. अगर टीम अपने बचे हुए चारों मैच जीतती है तो उनके भी 16 अंक होंगे. हालांकि हैदरबाद का नेट रन रेट (-0.472) अच्छा नहीं है.
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वार्नर की अगुआई वाली टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. दिल्ली ने 11 में से अब तक 4 मैच जीते हैं. टीम अगर अपने बचे हुए सभी तीन मैच भी जीतती है तो उनके 14 अंक होंगे. ऐसे में टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
ये भी पढ़ें: