Indian Premier League 2023 Playoffs Qualification Scenario: आईपीएल के 16वें सीजन में 61 लीग मुकाबले खत्म होने के बाद अभी तक एक भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम जरूर इस रेस से बाहर हो गई, लेकिन अभी भी 9 टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं और सभी के पास टॉप-4 में अपनी जगह बनाने का मौका है. केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का अपना आखिरी लीग मैच जीतना बेहद जरूर हो गया है.


महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अब तक काफी शानदार खेल दिखाया है. चेन्नई ने 13 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है और 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. हालांकि चेन्नई को प्लेऑफ में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करने के लिए अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो गया है.


चेन्नई की टीम यदि दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हार जाती है तो उनके टॉप-4 से बाहर होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जायेंगे. चेन्नई को ऐसी स्थिति में दूसरी टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा.


मुंबई के पास 18 अंकों तक पहुंचने का अभी भी मौका


पॉइंट्स टेबल में अभी गुजरात टाइटंस की टीम 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वो अपने बाकी बचे 2 मुकाबलों में से एक में भी जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ में प्रवेश कर लेगी. वहीं मुंबई इंडियंस के पास टॉप-2 में बनाने का काफी अच्छा मौका है. मुंबई के अभी 12 मैचों में 14 अंक हैं और यदि वो अपने बाकी बचे दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करती है तो 18 अंकों के साथ सीधे ट़ॉप-2 में पहुंच जाएगी.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: धोनी के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, माही नहीं कहेंगे आईपीएल को अलविदा