IPL 2023 Playoffs Scenario: दिल्ली कैपिटल्स ने बढ़ाई चेन्नई सुपर किंग्स की चिंता, प्लेऑफ से बाहर हो सकती है सीएसके
IPL 2023: सीएसके की चिंता दिल्ली कैपिटल्स का फॉर्म देखकर बढ़ गई है. सीएसके की आखिरी मैच में टक्कर दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही है.
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में बुधवार को खेले गए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के बाद प्लेऑफ की रेस और ज्यादा रोमांचक हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसने दूसरी टीमों की चिंता जरूर बढ़ा दी है. दिल्ली कैपिटल्स की परफॉर्मेंस से सबसे ज्यादा खतरा चेन्नई सुपर किंग्स पर मंडरा रहा है.
20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स के साथ होनी है. फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैच में 15 प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है. लेकिन अभी तक सीएसके का प्लेऑफ स्पॉट कंफर्म नहीं हुआ है. हालांकि दिल्ली के खिलाफ अगर सीएसके को जीत मिलती है तो उसका प्लेऑफ का टिकट कंफर्म माना जा सकता है.
लेकिन दिल्ली के खिलाफ हार मिलने की स्थिति में सीएसके का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो सकता है. दिल्ली अगर सीएसके को हराने में कामयाब हो जाती है तो सीधा फायदा लखनऊ सुपर जॉयंट्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को होगा. ये तीनों टीमें मजबूती के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं.
आरसीबी और मुंबई इंडियंस भी रेस में
लखनऊ सुपर जॉयंट्स फिलहाल 15 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. आखिरी मुकाबला जीतने की स्थिति में लखनऊ को प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल होगा और उसका प्लेऑफ स्पॉट कंफर्म हो जाएगा. अगर लखनऊ हार भी जाती है तो नेट रन रेट के आधार पर वो सीएसके को टक्कर दे सकती है.
आरसीबी और मुंबई इंडियंस 14-14 प्वाइंट्स के साथ मजबूती से प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं. आखिरी मुकाबले में आरसीबी की टक्कर गुजरात टाइटन्स के साथ है. आरसीबी इस मैच को जीतकर प्लेऑप का टिकट हासिल कर सकती है. वहीं मुंबई इंडियंस को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से चुनौती मिलेगी. मुंबई को अगर जीत मिलती है तो फिर उसका प्लेऑफ में खेलना तय है.