Indian Premier League 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को हो गया जिसमें अभी तक इस सीजन में कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. शुरुआती 2 मुकाबले जहां काफी रोमांचक देखने को मिले वहीं तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रनों से मैच को अपने नाम करने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहला स्थान हासिल कर लिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने नए सीजन का आगाज शानदार तरीके से किया जिसमें दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी में टीम ने 20 ओवरों में 194 रन बनाए. वहीं इसके बाद गेंदबाजी मार्क वुड ने 5 विकेट हासिल करने के साथ दिल्ली की टीम को 143 के स्कोर पर रोकने के साथ लखनऊ को 50 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ लखनऊ टीम का नेट रनरेट भी 2.500 का है.
वहीं इससे पहले 1 अप्रैल के दिन पंजाब और कोलकाता के बीच में खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 7 रनों से जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर अपना खाता खोलने में भी कामयाब हुए. पंजाब की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर 2 अंकों के साथ मौजूद है जिसमें टीम का नेट रनरेट 0.425 का है.
दूसरे स्थान पर गतविजेता गुजरात टाइटंस की टीम
इस सीजन के पहले मुकाबले में गतविजेता गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल पर 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है जिसमें उनका नेट रनरेट 0.514 का है. इस समय प्वाइंट्स टेबल में अंतिम तीन पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम स्थित है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: आरसीबी के लिए बड़ा झटका, शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएगा ये दिग्गज गेंदबाज