IPL 2023 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया है. फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी को अपने घरेलू मैदान पर 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य था, लेकिन फाफ डू प्लेसिस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 218 रन बना सकी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके.


प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स


बहरहाल, इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. अब चेन्नई सुपर किंग्स के 5 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की टीम को 3 मैचों में जीत मिली है. जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स के 5 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.


प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां हैं?


लखनऊ सुपर जाएंट्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के 6-6 प्वॉइंट्स हैं. हालांकि, गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद क्रमशः छठे, सातवें, आठवें और नौवें नंबर पर काबिज है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत का इंतजार है. अब तक दिल्ली कैपिटल्स को लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023 Match 24: CSK vs RCB मैच में रोमांच की सारी हदें हुईं पार, 444 रन बने, चेन्नई ने मारी बाज़ी, ऐसी रही मैच की कहानी


RCB vs CSK 1st Innings Highlights: डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे के आगे बेबस नजर आए बैंगलोर के गेंदबाज, CSK ने RCB को दिया 227 का लक्ष्य