Indian Premier League 2023: आईपीएल का 16वां सीजन अभी तक के सभी सीजन से बेहद रोमांचक साबित हुआ है. 55 मैचों के खत्म होने के बाद भी अब तक कोई एक टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है. 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. चेन्नई ने इस मैच में 27 रनों जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर लिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन यह 12 मैच में 7वीं जीत थी और अब वो पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. अभी पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर 16 अंकों के साथ गतविजेता गुजरात टाइटंस है. दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म मानी जा रही हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के अब 11 मैचों के बाद 8 अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर है. दिल्ली को अभी फिलहाल 3 मुकाबले खेलने हैं और उन सभी में जीत हासिल करने के बावजूद उनकी प्लेऑफ में जगह को पक्का नहीं माना जा सकता.
पॉइंट्स टेबल में अभी 4 टीमें 10 अंकों पर
55 मैचों के खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में अभी 4 टीमें 11-11 मैचों के बाद 10 अंकों पर हैं. ऐसे में आने वाले कुछ मुकाबले प्लेऑफ में पहुंचने के नजरिए से सभी टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा सकते हैं. अभी पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ तीसरे जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है.
पिछले सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली राजस्थान रॉयल्स अभी 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में है. सनराइजर्स हैदराबाद भी 10 मैचों में 4 जीत के बाद अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: पिछले 5 मुकाबलों में दिल्ली की सलामी जोड़ी ने बनाए हैं 61 रन, तीन बार तो नहीं खुला खाता