IPL 2023: पंजाब किंग्स को लेकर हरभजन सिंह का बड़ा बयान, शिखर धवन के बिना टीम नहीं पहुंच सकती टॉप पर
Punjab Kings: पिछले 2 मुकाबलों में पंजाब किंग्स टीम की बल्लेबाजी साफतौर पर शिखर धवन की गैरमौजूदगी में कमजोर दिखाई दी, जिसको लेकर हरभजन सिंह ने अब बड़ा बयान दिया है.
![IPL 2023: पंजाब किंग्स को लेकर हरभजन सिंह का बड़ा बयान, शिखर धवन के बिना टीम नहीं पहुंच सकती टॉप पर IPL 2023 Punjab Kings Can Not rise to top Without Shikhar Dhawan Says Harbhajan Singh IPL 2023: पंजाब किंग्स को लेकर हरभजन सिंह का बड़ा बयान, शिखर धवन के बिना टीम नहीं पहुंच सकती टॉप पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/21/af059d25c2b6403bf51d8d255e59e5ed1682081567418582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harbhajan Singh On Punjab Kings: आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की तरफ से पिछले 2 मुकाबलों में बिल्कुल भी बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. इसकी सबसे बड़ी वजह कप्तान शिखर धवन का दोनों ही मुकाबलों में ना खेलना. पंजाब किंग्स को इसी कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में 24 रनों से हार का भी सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम 175 रनों के स्कोर का पीछा कर रही थी, लेकिन 150 रन बनाकर सिमट गई.
हरभजन सिंह ने आरसीबी के खिलाफ मिली पंजाब किंग्स को हार के बाद यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इसकी सबसे बड़ी वजह शिखर धवन की अनुपस्थिति को बताया. हरभजन ने कहा कि क्या यह बिना शिखर धवन के टॉप पर पहुंच सकती है? मुझे नहीं लगता. टीम में इस समय शिखर धवन की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों की कमी साफतौर पर देखने को मिल रही है.
इसके बाद हरभजन ने आगे कहा कि पंजाब की टीम में जरूर कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो व्यक्तिगत तौर पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं, जिसमें लियम लिविंगस्टन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन वह भी लगातार प्रदर्शन करने में कामयाब ना हों और जल्दी पवेलियन लौट सकते हैं.
प्रभसिमरन सिंह को लेकर भी हरभजन सिंह ने दिया बयान
अभी तक इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रभसिमरन सिंह की बल्लेबाजी को लेकर भी हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी के दौरान स्ट्राइक रोटेट करनी की अहमियत को भी समझना होगा जो आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में वह करने में कामयाब नहीं हो सके थे. इसी कारण विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी बेहद सफल हैं जो इस चीज को काफी आसानी से करते हुए दिखाई देते हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)