IPL 2023: चोटिल राज अंगद बावा की जगह पंजाब किंग्स से जुड़ा ये धाकड़ खिलाड़ी, जानिए फ्रेंचाइज़ी ने दी कितनी कीमत
Punjab Kings: पंजाब किंग्स ने IPL 2023 के बीच बड़ा बदलाव किया है. टीम ने चोटिल राज अंगद बावा की जगह इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बना लिया है.
![IPL 2023: चोटिल राज अंगद बावा की जगह पंजाब किंग्स से जुड़ा ये धाकड़ खिलाड़ी, जानिए फ्रेंचाइज़ी ने दी कितनी कीमत IPL 2023 Punjab Kings have signed Gurnoor Singh Brar for INR 20 lakhs as a replacement for injured Raj Angad Bawa IPL 2023: चोटिल राज अंगद बावा की जगह पंजाब किंग्स से जुड़ा ये धाकड़ खिलाड़ी, जानिए फ्रेंचाइज़ी ने दी कितनी कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/29c5b4348ef7d47aa4547ae8848e9c5e1680678844608582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Kings, Raj Angad Bawa Replacement: आईपीएल 2023 के बीच पंजाब किंग्स की टीम में बड़ बदलाव देखने को मिला है. टीम ने चोटिल राज अंगद बावा की जगह फर्स्ट क्लास में पंजाब की ओर से खेलने वाले गुरनूर सिंह बराड़ को टीम में शामिल कर लिया है. फ्रेंचाइज़ी ने गुरनूर सिंह बराड़ को 20 लाख रुपए की कीमत देकर टीम का हिस्सा बनाया. गुरनूर एक ऑलराउंडर हैं.
आईपीएल 2022 में भी पंजाब किंग्स के लिए खेले थे राज राज अंगद बावा
राज अंगद बावा ने आईपएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए दो मैच खेले थे, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्हेंने कुल 11 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया था. राज अंगद इस बार अपने बाएं कंघे की चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पंजाब किंग्स ने गुरनूर सिंह बराड़ को टीम में शामिल कर लिया है. गुरनूर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और बाएं हाथ के मीडियम फास्ट गेंदबाज़ हैं.
अब तक ऐसा रहा गुरनूर सिंह बराड़ का फर्स्ट क्लास करियर
बता दें कि फर्स्ट क्लास में पंजाब के लिए खेलने वाले गुरनूर सिंह बराड़ ने अब तक 5 प्रथम श्रेणी और 1 लिस्ट-ए का मैच खेला है. फर्स्ट क्लास मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 26.75 की औसत से 107 रन बनाए हैं. इसमें गुरनूर सिंह बराड़ ने एक अर्धशतक जड़ा है, वहीं उनका हाई स्कोर 64 रनों का रहा है. फर्स्ट क्लास मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए गुरनूर ने 45.57 की औसत से कुल 7 विकेट चटकाए हैं. वहीं अपने इकलौते लिस्ट-ए मैच में गुरनूर सिंह ने गेंदबाज़ी करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया है.
पहला मैच जीत चुकी है पंजाब किंग्स
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स पहला मैच जीत चुकी है. टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में डकवर्थ लुईस नियम के चलते 7 रनों से जीत अपने नाम की थी. वहीं अब टीम अपना दूसरा मैच आज यानी 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)