Preity Zinta: जब अपनी टीम के लिए बनाए थे 120 आलू के पराठे, पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने किया बड़ा खुलासा
IPL Story: पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 2009 आईपीएल के दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए 120 आलू के पराठे बनाए थे.
Preity Zinta Aloo Paranthas: इस बार आईपीएल का 16वां सीज़न खेला जा रहा है. हर सीज़न में कई कहानियां बनती हैं. अब तक IPL 2023 काफी रोमांचक रहा है. इस लीग में दुनिया भर के टॉप क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं. आईपीएल 2023 के बीच पंजाब किंग्स मालकिन प्रीति ज़िंटा ने एक बड़ा ही रोचक खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए 120 पराठे बनाए थे.
यह बात आईपीएल 2009 की जब पंजाब किंग्स की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था. साउथ अफ्रीका में पंजाब के खिलाड़ियों को अच्छे पराठे नहीं मिले थे. प्रीति ज़िंटा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इस बात का खुलासा किया. शो पर प्रीति ज़िंटा से पूछा गया, “किसने सोचा था प्रीति ज़िंटा अपनी टीम के लिए आलू पराठे बनाएंगी? मुझे लगता है कि इसके बाद उन्होंने आलू के पराठे खाने छोड़ दिए होंगे.”
पंजाब किंग्स का मालकिन प्रीति ज़िंटा ने इस बात जवाब देते हुए कहा, “पहली बार मुझे अहसास हुआ कि ये खिलाड़ी कितना खाते हैं. हम साउथ अफ्रीका में थे, हमें अच्छे पराठे नहीं मिले थे. तब मैंने बावर्चियों से कहा, ‘मैंन तुम्हें सभी पराठे बनना सिखाऊंगी.’ इसके देखते हुए खिलाड़ियों ने मुझसे कहा कि मैं उनके लिए पराठे बना दूं.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने खिलाड़ियों से कहा कि मैं उनके लिए पराठे तभी बनाउंगी, जब वो अगला मैच जीतेंगे. उन्होंने अगला मैच जीत लिया. इसके बाद मैंने 120 आलू के पराठे बनाए थे. इसके बाद मैंने आलू के पराठे बनाना बंद कर दिए.” इस दौरान हरभजन सिंह और इरफान पठान भी मौजूद थे. हरभजन सिंह ने सब सुनने के बाद मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “इरफान अकेले 20 खा जाता है.”
आईपीएल 2023 में अब तक ऐसे हैं पंजाब किंग्स के हाल
बता दें कि पंजाब किंग्स अब तक इस सीज़न कुल 8 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 4 में जीत दर्ज की है और 4 मैच गंवाए हैं. टीम इन चार जीत और 8 प्वाइंट्स व -0.510 नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें...