Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच में मोहाली के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद पंजाब किंग्स की टीम ने भानुका राजपक्षे के 50 और कप्तान शिखर धवन के 40 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.


इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन कौर पहले विकेट के लिए सिर्फ 23 रन ही जोड़ने में कामयाब हो सके. इसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर आए भानुका राजपक्षे ने धवन के साथ मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 56 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.






इसके बाद एक छोर से भानुका राजपक्षे ने लगातार तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा वहीं दूसरी तरफ कप्तान धवन जिम्मेदारी से खेलते हुए नजर आए. दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 86 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली. भानुका इस मैच में 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. पंजाब किंग्स की टीम को तीसरा झटका 135 के स्कोर पर जीतेश शर्मा के रूप में लगा जो 11 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं कप्तान धवन भी अहम समय पर 29 गेंदों में 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


अंतिम ओवरों में सैम करन और शाहरुख खान ने दिखाया बल्ले से दम


143 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा चुकी पंजाब किंग्स की पारी को सैम करन और सिकंदर रजा की जोड़ी ने संभालने का प्रयास किया जिसमें दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 20 गेंदों में 25 रनों की साझेदारी देखने को मिली. रजा 13 गेंदों में 16 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. वहीं सैम करन ने और शाहरुख खान ने आखिर तक खेलते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 190 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. सैम करन ने 26 रन और शाहरुख खान ने 11 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मैच में कोलकाता के लिए गेंदबाजी में टिम साउदी ने 2 विकेट जबकि उमेश यादव, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: IPL ओपनिंग सेरेमनी में एक तरफ रश्मिका मंदाना लगा रही थी ठुमके, दूसरी ओर चल रहा था सुनील गावस्कर का डांस