Punjab Kings Performance In IPL 2023: पंजाब किंग्स (PBKS) का सफर आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से मिली हार के साथ खत्म हो गया. शिखर धवन की कप्तानी में इस सीजन खेलने उतरी पंजाब किंग्स ने 14 लीग मुकाबलों में से सिर्फ 6 में जीत हासिल की. इस सीजन टीम के प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कप्तान शिखर धवन ने भी टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की.
शिखर धवन ने राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए कहा कि उनकी टीम ने कुछ-कुछ जगह पर बेहतर खेल दिखाया. धवन के अनुसार जब बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो उस समय गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके. जब गेंदबाजों ने अच्छा किया तो बल्लेबाजों ने निराश किया.
धवन ने अपने बयान में कहा कि मुझे लगता है कि इस सीजन हम कभी बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते दिखे और कभी गेंदबाजी में. लेकिन हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में एक साथ प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो सके. यह एक युवा टीम है और हमने इस सीजन अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा.
शिखर धवन आईपीएल में यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन भले ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाने के साथ आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. धवन आईपीएल इतिहास में 750 चौके लगाने वाले अब पहले खिलाड़ी बन गए हैं. धवन के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर के नाम आईपीएल में अब तक 639 चौके दर्ज हैं.
शिखर धवन ने आईपीएल के इस सीजन 11 मैचों में 373 रन बनाए. इसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल है. धवन के बल्ले से 99 रनों की सर्वाधिक रनों पारी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें...