Indian Premier League 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया. पंजाब की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शिखर धवन के 57 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 179 रनों का स्कोर बनाया था. टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने इस लक्ष्य को पारी की आखिरी गेंद पर 5 विकेट के नुकसान पर हासिल किया.


पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इस मुकाबले में मिली हार के बाद निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी हार से बिल्कुल आप अच्छा महसूस नहीं करते हैं. यह बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल भी आसान पिच नहीं थी. हमें लगा कि हमने इस पिच पर एक अच्छा स्कोर बनाया है. केकेआर ने अपनी पारी के अंत में काफी शानदार बल्लेबाजी की.


शिखर धवन ने आगे कहा कि अर्शदीप ने आखिरी ओवर में काफी शानदार बॉलिंग की. इस मैच को आखिरी गेंद तक लेकर जाने का श्रेय अर्शदीप को ही जाता है. मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छा ऑफ स्पिन गेंदबाज नहीं है. इसी कारण बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने हम गेंदबाजी में थोड़ा कमजोर नजर आते हैं. इस विकेट पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी.






हार के साथ पंजाब पॉइंट्स टेबल में पहुंचा 7वें स्थान पर


केकेआर के खिलाफ इस मैच में मिली हार से पंजाब किंग्स अब पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ सीधे नंबर 7 पर पहुंच गई है. अब पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे 3 मुकाबलों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. पंजाब को अब अपने अगले 2 मुकाबले लगातार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही खेलने हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ तूफानी पारी खेल ऋद्धिमान साहा ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड, रहाणे-रैना को पछाड़ा