IPL 2023: पंजाब किंग्स को चैंपियन बनाने भारत पहुंचा जिम्बाब्वे का यह स्टार खिलाड़ी, फोटो वायरल
PBKS, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. वहीं इससे पहले पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा भारत पहुंच गए हैं.
Sikandar Raza Reached India for IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. इस लीग को लेकर सभी टीमों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं इसके शुरुआत से पहले सभी प्लेयर्स का अपनी टीम से जुड़ने का सिलसिला जारी है. इसी सिलसिले के बीच जिम्बाब्वे के स्टार आलराउंडर और आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले सिकंदर रजा भारत पहुंच गए हैं. रजा के भारत पहुंचने की तस्वीर अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
भारत पहुंचे सिकंदर रजा
क्रिकेट के सबसे बड़े लीग आईपीएल के 16वें सीजन से पहले पंजाब किंग्स द्वारा चुने गए जिम्बाब्वे के स्टार आलराउंडर सिकंदर रजा भारत पहुंच गए हैं. सिकंदर ने भारत पहुंचने की तस्वीर खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. वहीं रजा के इस तस्वीर पर उनके साथी जिम्बाब्वे के खिलाड़ी रायन बर्ल ने बेहद खास कमेंट करते हुए लिखा कि जाकर मजे करो. 16 मिलियन जिम्बाब्वे के नागरिक तुम्हारा समर्थन करते हैं.
आपको बता दें कि जिम्बाब्वे का यह स्टार खिलाड़ी आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से एक्शन में नजर आएंगे. सिकंदर अपने देश के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रजा गेंद और बल्ले दोनों से कई बार कमाल कर चुके हैं. ऐसे में वह आगामी आईपीएल सीजन में पंजाब को पहला खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. वहीं देखना यह भी दिलचस्प होगा कि पंजाब किंग्स के नए कप्तान स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उनका कब और कैसे इस्तेमाल करते हैं.
पंजाब किंग्स की टीम
भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, शिखर धवन (कप्तान), प्रभ सिमरन सिंह, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, अर्शदीप सिंह, राज बावा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, बलतेज सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अथर्व तायडे, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह.
यह भी पढ़ें: