IPL 2023 Updated Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 18वां मैच 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मोहाली में हुए इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने पंजाब पर एक गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 153 रन बनाए. गुजरात ने जीत के लिए 154 रन का टारगेट 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. आईपीएल के 16वें सीजन में यह गुजरात टाइटंस की तीसरी जीत थी. इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की स्थिति में सुधार हुआ. आइए आपको आईपीएल 2023 की अपडेटेड पॉइटंस टेबल के बारे में बताते हैं.


नंबर-3 पर गुजरात टाइटंस


पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली 6 विकेट की जीत के बाद गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. गुजरात ने आईपीएल 2023 में 4 मैच खेले हैं जिनमें तीन जीते और एक हारा है. 6 अंक के साथ हार्दिक पंड्या की टीम तीसरे नंबर पर है. गुजरात ने आईपीएल 2023 में जीत के साथ शुरुआत की थी. 31 मार्च को खेले गए सीजन के ओपनर मैच में उसने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया. इसके बाद अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से रौंदा. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं चौथे मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी. 


राजस्थान रॉयल्स नंबर-1 पर बरकरार


आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले नंबर पर बरकार है. 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने चार मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और एक हारा है. 6 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ संजू सैमसन की टीम पहले नंबर पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 4 मैच में 6 पॉइंट्स हैं और वह दूसरे नंबर पर है. गुजरात टाइटंस 6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 4 अंक के साथ चौथे, चेन्नई सुपर किंग्स 4 पॉइंट्स के साथ पांचवें, पंजाब किंग्स 4 अंक के साथ छठे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 अंक के साथ सातवें, मुंबई इंडियंस 2 अंक के साथ आठवें और सनराइजर्स हैदराबाद 2 अंक के साथ नौवें नंबर पर है. दिल्ली की टीम को अभी तक जीत का खाता खोलना बाकी है. 


यह भी पढ़ें...


PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस की जीत से खुश नहीं हार्दिक पंड्या, टीम की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल