GT vs MI Qualifier 2: गुजरात के लिए मुसीबत बन सकते हैं आकाश मधवाल, आईपीएल 2023 में है बेस्ट बॉलिंग एवरेज
IPL 2023: गुजरात के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में मुंबई के बॉलर आकाश मधवाल मुसीबत बन सकते हैं. आईपीएल 2023 में अब तक उनका बेस्ट बॉलिंग औसत रहा है.
IPL 2023, Gujarat Titans vs Mumbai Indians Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालिफायर में आज (26 मई) गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर होगी. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच गुजरात और मुंबई के लिए करो या मरो वाला है. मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में दस्तक देगी. गत चैंपियन गुजरात टाइटंस का इरादा मैच जीतकर फाइनल में एंट्री करने का होगा. वहीं रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का छठा खिताब जीतने के लिए फाइनल में पहुंचना चाहेंगे. इस मैच में गुजरात के लिए मुंबई के बॉलर आकाश मधवाल बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.
आकाश का बेस्ट बॉलिंग औसत
100 गेंद के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो मुंबई इंडियंस के मीडियम पेसर आकाश मधवाल का आईपीएल 2023 में सबसे अच्छा बॉलिंग औसत है. वह इस मामले में बाकी गेंदबाजों से अव्वल हैं. आकाश ने आईपीएल के 16वें सीजन में 12.85 के औसत से विकेट लिए हैं. उनके आसपास इस सीजन में कोई गेंदबाज नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल मार्श 14.17 के औसत के साथ दूसरे, गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा 16.58 औसत के साथ तीसरे, गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी 17.38 औसत के साथ चौथे, गुजरात के ही राशिद खान 19.00 के औसत के साथ पांचवें, चेन्नई को मथीशा पाथिराना 19.24 औसत के साथ छठे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मोहम्मद सिराज 19.74 के औसत साथ सातवें नंबर पर हैं.
कौन हैं आकाश मधवाल?
आकाश मधवाल का ताल्लुक उत्तराखंड के रुड़की से है. वह मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं. उन्हें सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद मुंबई की टीम में शामिल किया गया. मुंबई ने उन्हें आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था. आकाश ने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 7 मैच खेले हैं जिनमें 13 विकेट झटके हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे. वह एलिमिनेटर मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें...
GT vs MI Qualifier 2: आईपीएल फाइनल में पहुंचने से चूकती रही हैं नंबर वन टीम, क्या मुंबई मारेगी बाजी?