IPL 2023 Qualifier Tickets Chennai: आईपीएल 2023 अब निर्णायक मुकाबलों की ओर पहुंच रहा है. इस सीजन का आखिरी लीग मैच 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 23 मई को पहला क्वालीफायर खेला जाएगा. एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा. ये दोनों ही मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने हैं. इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है.
आईपीएल के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस ने जगह बना ली है. इस मैच के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. एलिमिनेटर और क्वालीफायर का सबसे सस्ता टिकट 2000 रुपए का है. वहीं सबसे महंगा टिकट 5000 रुपए का है. 2000 रुपए का टिकट खरीदने वाले दर्शक सी, डी और ई लोवर स्टैंड में बैठेंगे. जबकि 2500 रुपए का टिकट खरीदने वाले दर्शक आई अपर स्टैंड में बैठेंगे. इसके बाद 3000 रुपए का टिकट खरीदने वाले दर्शक डी से लेकर एच तक के अपर स्टैंड में बैठेंगे.
दर्शक क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच के टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए पेटीएम इनसाइडर की वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर जाना होगा. यहां जाने के बाद टाटा आईपीएल 2023 क्वालीफायर 1 पर क्लिक करना होगा. यहां बाय नाउ का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद प्राइस के हिसाब से जगह चुनने का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके अपने बजट के हिसाब से जगह चुन सकते हैं.
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने क्वालीफायर में जगह बना ली है. वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. गुजरात ने अब तक 13 मैच खेले हैं और इस दौरान 9 में जीत दर्ज की है. उसके पास 18 पॉइंट्स हैं. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं. ये दोनों ही टीमें 13-13 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि नेट रन रेट के मामले में चेन्नई ज्यादा बेहतर है. ये मुंबई इंडियंस के पास 14 अंक है. टीम अपने 13 मैच खेल चुकी है.
यह भी पढ़ें : RCB vs SRH: 2 गोल्डन डक...कुल तीन बार बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, जानें हैदराबाद कोहली का रिकॉर्ड