Joe Root On His IPL Debut: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 32 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. बीते साल आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में रॉयल्स ने इंग्लैंड के इस अनुभवी बल्लेबाज को एक करोड़ रुपये खर्च कर टीम में शामिल किया था. रूट की तमन्ना कई साल से आईपीएल में खेलने की थी, लेकिन उन पर कोई फ्रेंचाइजी दांव नहीं लगाती थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में उन पर दांव लगाया. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जो रूट इस सीजन में अपनी टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. इस बीच उन्होंने आईपीएल डेब्यू को लेकर बयान भी दिया है.
रूट ने बताई अपनी रणनीति
जो रूट ने आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा, 'मैं जितना हो सके उतना स्वाभाविक खेलने की और गेंदाबाजों के सामने कुछ नया करने की कोशिश करूंगा. मुझे भरोसा है कि मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर लाने की कोशिश करूंगा'. उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा लगता है कि हर कोई ऐसी चीजें करना चाहता है जो मैदान पर किए जाने वाले प्रदर्शन से कहीं अधिक हों. राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ी मुझे टीम में पाकर खुश हैं'.
जो रूट के मुताबिक, 'आईपीएल का एक ऐसा अनुभव है जिसे आप दुनिया में कहीं और नहीं दोहरा सकते. मैंने पहले कभी इसका अनुभव नहीं किया है. इसलिए यह सब मेरे लिए नय होने वाला है. एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते यह मेरे लिए बहुत ही रोमांचक है. मैंने आईपीएल के बारे में बहुत बातें सुनी हैं. लेकिन अब मैं इसे जीने जा रहा हूं'.
आसान नहीं है रूट की राह
हालांकि जो रूट आईपीएल डेब्यू को लेकर कुछ भी कह रहे हों लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी राह आसान नहीं होगी. वह इंग्लैंड की टी20 टीम से करीब चार साल से बाहर हैं. इसके अलावा उन्हें टी20 मैचों का बहुत अनुभव नहीं. रूट ने इंग्लैंड के लिए 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वहीं ओवर ऑल टी20 मैचों की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ 88 मैच खेले हैं. मौजूदा समय में वह इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम का हिस्सा भी नहीं हैं. ऐसे में आईपीएल में उनके लिए बेहतर प्रदर्शन करना मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें: