IPL 2023, Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अब तक IPL 2023 में अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीता है. सैमसन की अगुवाई में राजस्थान अब तक 7 में से 4 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं संजू सैमसम फील्ड के बाहर भी फैंस के दिलों पर कब्ज़ा करने से नहीं चूक रहे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें संजू किसी फैन का फोन रिवीस करते हुए दिख रहे हैं और सामने वाले व्यक्ति से हाल चाल पूछ रहे हैं.
फील्ड के बाहर संजू ने ऐसे जीता फैंस का दिल
राजस्थान रॉयल्स की ओर से सोशल मीडिया एक एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें आप देख सकते हैं कि संजू फैंस के साथ उन्हीं के फोन से सेल्फी ले रहे होते हैं और इसी बीच उस फोन पर कॉल आ जाता है. कॉल को देख संजू सैमसन कहते हैं, “कॉल आ रहा है.” इसके जवाब में फैंस से आवाज़ आती है, “काट दो फोन.” संजू फोन काटने की जगह रिसीव कर लेते हैं.
फोन रिसीव होने के बाद फैंस की तरफ से आवाज़ आती है, “संजू भैया बोलो.” फैंस की बार-बार की फरमाइश पर संजू सैमसन फोन पर हाल चाल पूछते हुए बोलते हैं, “हां भैया क्या हाल है?” इस पर फैंस तेज़ी से चिल्लाने लगते हैं. संजू ने अपनी इस अदा से स्टेडियम में मौजूद फैंस का दिल जीत लिया.
अब तक आईपीएल 2023 में ऐसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में संजू सैमसन अब तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए कुल 7 मैच खेल चुके हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 25.86 की औसत और 158.77 के स्ट्राइक रेट से कुल 181 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं, दो बार वो बिना खाता खोले ही पवेलियन भी लौटे हैं. अब तक उनका हाई स्कोर 60 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...