Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम की शुरुआत काफी शानदार तरीके से देखने को मिली थी, जिसमें टीम ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्हें अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब राजस्थान की टीम को इस सीजन अपना तीसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है, लेकिन उसमें टीम के अहम बल्लेबाज जॉस बटलर के खेलने पर संदेह की स्थिति बनी हुई है.


दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान दिल्ली फील्डिंग के समय जॉस बटलर कैच के पकड़ने के दौरान अपनी उंगली को चोटिल कर बैठे थे. इसी कारण बटलर उस मैच में ओपनिंग करने भी नहीं उतरे थे और उनकी जगह पर रविचंद्रन अश्विन को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई थी.


अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स की टीम जॉस बटलर को अगले मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला अपनी टीम के मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही लेगा.


इस सीजन की बटलर ने की थी धमाकेदार शुरुआत


जॉस बटलर जिनका बल्ला आईपीएल के 15वें सीजन में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया था, उन्होंने नए सीजन की शुरुआत भी काफी शानदार तरीके से की थी. बटलर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 22 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. हालांकि बटलर दूसरे मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और 11 गेंदों में 19 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए थे. राजस्थान की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर 2 अंकों के साथ है, जिसमें उसका नेट रनरेट 1.675 का है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: ध्रुव जूरेल का जबरदस्त छक्का देख कॉमेंटेटर बोले- 'विराट कोहली मन ही मन जलेंगे'