Rajat Patidar RCB IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टैलेंटेड प्लेयर रजत पाटीदार ने फैंस को खुशखबरी दी है. उनकी सर्जरी सफल रही. वे अब जल्द ही मैदान पर वापसी की तैयारी करेंगे. रजत इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. वे चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. आरसीबी ने इस सीजन के शुरू होने से पहले ही बता दिया था कि वे नहीं खेल पाएंगे. उनकी एड़ी में दिक्कत थी. इसी वजह से सर्जरी करवानी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका पूरा खर्चा बीसीसीआई ने उठाया है. रजत की सर्जरी सफल रही है. आरसीबी ने उन्हें ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी हैं.


रजत पाटीदार ने सर्जरी का अपडेट इंस्टाग्राम के जरिए दिया है. उन्होंने एक फोटो शेयर की है और लिखा, ''मैं अपने सभी समर्थकों को एक अपडेट देना चाहता हूं. मैंने हाल ही में एक चोट के लिए सर्जरी करवाई है, जो कि मुझे कुछ समय से परेशान कर रही थी. लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि यह ठीक हो गई है. मैं ठीक होने की राह पर हूं! मैं मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. आप सभी की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. जल्द वापसी करूंगा.''


आरसीबी ने ट्विटर पर रजत की फोटो शेयर करने के साथ लिखा, ''रजत की सर्जरी सफल रही, यह जानकर अच्छा लगा. हम अगले सीजन में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं.'' गौरतलब है कि रजत ने आईपीएल में अब तक 12 मैच खेले हैं. इस दौरान 404 रन बनाए हैं. वे इस टूर्नामेंट में एक शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. रजत का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर नाबाद 112 रन है.


 






 






यह भी पढ़ें : Jaydev Unadkat Ruled Out: लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, चोट की वजह से IPL 2023 से बाहर हुए उनादकट