IPL 2023, KKR vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन का 13वां लीग मुकाबला बेहद रोमांचक देखने को मिला, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने गतविजेता गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 205 रनों का पीछा 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर किया. इस मुकाबले रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ केकेआर को यादगार जीत दिलाई. वहीं राशिद खान ने मुकाबले में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा. अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने आज हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.
आखिरी ओवर में सबसे बड़ा रन चेज
केकेआर ने गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में 29 रन चेज कर लिए. यह आईपीएल इतिहास में आखिरी ओवर में किया गया सबसे बड़ा रन चेज है. केकेआर के लिए यह कमाल रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के जड़कर किया. इससे पहले राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 23 रन आखिरी ओवर में चेज किया था.
राशिद खान ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
गुजरात टाइटंस के स्टार फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने केकेआर के खिलाफ आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दूल ठाकुर को आउट कर हैट्रिक ली. यह उनके टी20 करियर की चौथी हैट्रिक थी. वह दुनिया में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाल खिलाड़ी बन गए हैं.
यश दयाल का आईपीएल का दूसरा सबसे महंगा स्पेल
गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने केकेआर के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 31 रन खर्च किए. इन 31 रनों के साथ उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में कुल 69 रन खर्चे. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पेल रहा. आईपीएल में सबसे महंगा स्पेल बेसिल थंपी ने डाला है. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 70 रन खर्च किए थे. यश दयाल के लिए अच्छी बात यह रही की वह इस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ने से बच गए.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: लॉकी फर्ग्यूसन की रफ्तार का दिखा कहर, गुजरात के खिलाफ इस सीजन की डाली सबसे तेज गेंद