Watch: राजस्थान में रवि बिश्नोई और आवेश खान के साथ दाल बाटी खाते नज़र आए निकोलस पूरन, वीडियो वायरल
Indian Premier League: लखनऊ की टीम को आईपीएल के 16वें सीजन में अपना छठा लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 19 अप्रैल को खेलना है.

Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन कई मायनों में अभी तक खास रहा है. इस सीजन आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट में भी खेला जा रहा है, जिसमें सभी टीमों को अपने होम ग्राउंड पर भी मुकाबले खेलने का मौका मिल रहा है. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में मुकाबला खेलने पहुंची लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के खिलाड़ी निकोलस पूरन राजस्थान के पारंपरिक भोजन दाली बाटी का आनंद लेते हुए दिखाई दिए.
लखनऊ की टीम का हिस्सा युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई राजस्थान के ही रहने वाले हैं और अपने प्रदेश पहुंचने के बाद उन्होंने निकोलस पूरन को वहां का पारंपरिक भोजन कराया. बिश्नोई और निकोलस पूरन के साथ आवेश खान भी थे, जिसके बाद पूरन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Ravi Bishnoi invited Nicholas Pooran for a Rajasthani Dal Baati in Jaipur.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 18, 2023
The great Indian culture! pic.twitter.com/n9Mb7JDFdb
इस सीजन में अभी तक निकोलस पूरन का बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. पूरन ने अब तक खेले 5 मैचों में 35.25 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 141 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका 216.92 का स्ट्राइक रेट देखने को मिला है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में पूरन के बल्ले से मैच विनिंग 62 रनों की बेहतरीन पारी भी देखने को मिली थी.
लखनऊ की टीम को अपने पिछले मुकाबले में करना पड़ा हार का सामना
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अभी तक 5 मैचों में 3 मुकाबलों को अपने नाम किया है और इस समय प्वाइंट्स टेबल पर टीम 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. लखनऊ की टीम को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ काफी करीबी हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी तरफ राजस्थान का अब काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अब तक 5 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

