IPL 2023: क्रिकेट के प्रति ऐसी थी रवि बिश्नोई की दीवानगी, राजस्थान रॉयल्स का नेट बॉलर बनने के लिए छोड़ दिए 12वीं के एग्जाम
लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का कहना है कि उन्होंने नेट बॉलर बनने के लिए 12वीं बोर्ड एग्जाम छोड़ दिए थे. साल 2018 में वह राजस्थान रॉयल्स के नेट गेंदबाज थे.
Ravi Bishnoi: आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी का किस्सा शेयर किया है. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि राजस्थान रॉयल्स का नेट गेंदबाज बनने के लिए 12वीं के बोर्ड एग्जाम छोड़ दिए थे. यह आईपीएल 2018 के सीजन की बात है. उस समय रवि बिश्नोई बारहवीं के छात्र थे. इस दौरान उन्होंने यह भी की कैसे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के बाद उन्होंने किसी के साथ स्लेजिंग नहीं की.
12वीं के बोर्ड एग्जाम छोड़े
लखनऊ सुपर जायंट्स के पॉ़डकास्ट में उन्होंने बात करते हुए कहा, 'मैंने बाहरवीं के बोर्ड एग्जाम छोड़ दिए थे क्योंकि मैं उस समय राजस्थान रायल्स का नेट बॉलर था. मेरे पिता ने मुझे सख्ती से वापस आने के लिए कहा. लेकिन कोच ने मुझसे कहा कि यहां रहना होगा. फिर उस साल मैंने बोर्ड एग्जाम छोड़ने का फैसला किया और अगले साल पूरा किया'.
इस दौरान उन्होंने कहा, 'यह उनके पिता जो सरकारी शिक्षक हैं उनके लिए कितना मुश्किल था जब मैंने पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट को प्राथमिकता देने का फैसला किया'. रवि बिश्नोई के मुताबिक, '10 साल की उम्र में मैंने क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की और 15 साल की उम्र में मैंने पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया. क्योंकि मुझे क्रिकेट से समय नहीं मिल रहा था'. उन्होंने कहा, 'माता-पिता को विश्वास में लेना काफी मुश्किल था. मेरे कोच ने मेरे पिता से कहा था कि मेरी प्रतिभा की वजह से मुझे क्रिकेट खेलना जारी रखने दें'.
वर्ल्ड कप बाद नहीं की स्लेजिंग
रवि बिश्नोई साल 2020 में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. उस साल भारत फाइनल में पहुंचा लेकिन खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश से तीन विकेट से हार गया. विश्व कप फाइनल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने हमारे बल्लबाजों के साथ स्लेजिंग की. उन्होंने स्लेजिंग की सारी हदें पार कर दीं. लेकिन जब मेरी बार आई तो हमने भी उन्हें ऐसा ही जवाब दिया. विश्व कप जीतने के बाद उन लोगों ने हमारा मजाक बनाया बाद में हमने भी कुछ ऐसा कहा जिस पर गर्व नहीं कर सकता. लेकिन अंडर-19 विश्व कप 2020 के बाद मैंने किसी खिलाड़ी के साथ स्लेजिंग नहीं की है'.
यह भी पढें:
क्यों टीम इंडिया 10 साल से नहीं जीत पा रही है आईसीसी ट्रॉफी? सौरव गांगुली ने बताई है असल वजह