Ravichandran Ashwin Fined: राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर आर अश्विन पर बीते बुधवार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेले गए मैच में आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस 25 प्रतिशत जुर्माना लगा. अश्विन को अंपायर के फैसले पर टिप्पणी करने के चलते जुर्मान झेलना पड़ा. मैच में ओस के चलते अंपायर्स के गेंद बदलने के फैसले पर अश्विन ने टिप्पणी की, जिसके चलते उन्हें ये सज़ा मिली.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान ने 3 रनों मैच अपने नाम किया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 175/8 रनों का स्कोर बनाया था, जिसको चेज करने में चेन्नई की टीम असफल रही. इस मैच के ज़रिए राजस्थान ने आईपीएल-16 में तीसरी जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर पहुंच गई. आईपीएल द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज़ में कहा गया, “राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.”
‘अंपायर को गेंद बदलने के लिए नहीं कहा’
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने कहा, “अंपायर के गेंद बदलने के नियम से मैच का परिणाम अच्छा या बुरा हो सकता है. इसलिए थोड़ा संतुलन बनाने की ज़रूरत है. हमारी टीम बॉलिंग कर रही थी, हमने अंपायर को गेंद बदलने के लिए नहीं कहा, लेकिन अंपायर ने गेंद बदल दी. जब मैंने इसकी वजह पूछी, तो उन्होंने कहा कि वो ऐसा कर सकते हैं.”
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे अश्विन
चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन के चलते अश्विन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. इस मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले से दोनों से टीम के लिए योगदान दिया. पहले नंबर पर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए अश्विन 1 चौका और 2 छक्के लगाकर 22 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. इसके बाद, गेंदबाज़ी में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: चेज़ करते हुए एमएस धोनी ने पूरे किए 100 छक्के, 20वें ओवर के इस रिकॉर्ड पर भी किया कब्ज़ा