IPL 2023: अगर किसी मैच में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे हो, तो बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर एंड पर होने के बावजूद भी खतरे में रहते हैं. दरअसल, अगर नॉन स्ट्राइकर एंड पर कोई बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले रन लेने के लिए क्रीज से बाहर निकल जाता है तो अश्विन उन्हें रन आउट यानी मांकडिंग करने में चूकते नहीं हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में शिखर धवन भी एक बार ऐसी ही खतरे में पड़ गए थे, लेकिन अश्विन ने उन्हें एक चेतावनी देकर छोड़ दिया. आइए हम आपको इस घटना के बारे में पूरी बात बताते हैं.


अश्विन ने धवन को दी चेतावनी


आईपीएल 2023 का आठवां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया. इस मैच में राजस्थान की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही थी. गेंदबाजी के दौरान सातवां ओवर रविचंद्रन अश्विन कर रहे थे और चौथी गेंद पर वह गेंद फेंकने जा रहे थे, लेकिन उनसे पहले ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद शिखर धवन रन लेने के लिए क्रीज से बाहर निकल चुके थे. अश्विन ने उन्हें देखा और गेंद हाथ से छोड़ा ही नहीं. इस दौरान अश्विन ने इशारा करके शिखर धवन को एक चेतावनी दी कि वह गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में अश्विन उन्हें मांकडिंग के जरिए रन आउट कर सकते हैं. धवन भी अश्विन का रिएक्शन देखते ही उनकी वॉर्निंग को समझ गए और तुरंत क्रीज में वापस चले गए. 



इस घटना के तुरंत बाद मैदान पर मौजूद कैमरामेन ने कैमरे को जॉस बटलर की तरफ मोड़ दिया, जो बांउड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे. दरअसल, अश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए एक बार इसी तरीके से जॉस बटलर को रन आउट किया था, जिसके बारे में पूरी दुनिया में काफी चर्चा हुई थी. हालांकि, अब अश्विन भी जॉस बटलर की आईपीएल टीम यानी राजस्थान रॉयल्स के लिए ही क्रिकेट खेलते हैं. आज के मैच में शिखर धवन के साथ भी ऐसी ही एक घटना घट सकती थी, लेकिन अश्विन ने उन्हें सिर्फ वॉर्निंग देकर छोड़ दिया. अश्विन और धवन के इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान के खिलाफ मैच में धवन ने रचा इतिहास, इस खास मामले में की कोहली की बराबरी