Rohit Sharma Mumbai Indians IPL 2023: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2023 में कुछ खास नहीं कर सके हैं. उन्होंने पिछले 11 मैचों में 191 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बैटिंग कोच ने रोहित का बचाव किया है. उनका मानना है कि रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले फॉर्म में होंगे.  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में 7 जून से खेला जाएगा.


'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक संजय बांगर ने कहा, ''रोहित पिछले काफी समय से भारत के लिए तीनों फॉर्मेट्स में कप्तानी कर रहे हैं. वे फ्रेंचाईजी (मुंबई इंडियंस) के भी कप्तान हैं. यह मानसिक रूप से काफी मेहनत वाली जिम्मेदारी है. हम टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल में भी उनके रन बनाने वाले फॉर्म में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. यह टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है कि वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करें.''


रोहित शर्मा ने इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने पिछले 11 आईपीएल मैचों में 191 रन बनाए हैं. रोहित का इस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रन रहा. रोहित आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीरो पर आउट हुए थे. रोहित ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 रन और गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 2 रन बनाए थे. इससे पहले पंजाब के खिलाफ 44 रन, हैदराबाद के खिलाफ 28 रन और कोलकाता के खिलाफ 20 रन बनाए थे.


बता दें कि रोहित की कप्तानी वाली टीम मुंबई की इस सीजन में खराब शुरुआत हुई थी. टीम ने शुरुआती दो मैचों में हार का सामना किया था. लेकिन अब वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. मुंबई ने 11 में से 6 मैच जीते हैं. जबकि 5 में हार का सामना किया है. उसके पास फिलहाल 12 पॉइंट्स हैं. गुजरात टाइटंस टॉप पर है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर है. 


यह भी पढ़ें : IPL 2023: आईपीएल के 54 मैचों का लेखा जोखा, 17वें ओवर में बने हैं सबसे ज्यादा रन