RCB Captain Faf Du Plessis: आईपीएल 16 में कल (17 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस में चेन्नई ने आरसीबी को 8 रनों से हरा दिया. मैच में दोनों ही टीम की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली. दोनों ही टीमों की ओर से 200 रनों का आंकड़ा पार किया गया. इस मैच के बीच RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पेट पर पट्टी बाधें हुए दिख रहे थे. इसके बाद भी उन्होंने टीम के लिए शानदार पारी खेली.
पेट दर्द की वजह से बांधी थी पट्टी
मैच में आरसीबी रनों का पीछा कर रही थी. इस दौरान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को दर्द से परेशान देखा गया था. कप्तान को दर्द में देख टीम के फिजियो तुरंत मैदान पर आए और उन्होंने फाफ के पेट पर पट्टी बांधी. डु प्लेसिस का यह फोटो सोशल मीडिया से तेज़ी से वायरल होने लगा. दर्ज के बावाजूद भी फाफ ने एक शानदार पारी को अंजाम दिया और जमकर रन बरसाए. RCB के कप्तान ने 33 गेंदों में 187.88 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए. उनकी इस पारी में कुल 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
मैच के बाद डु प्लेसिस ने किया दर्द का खुलासा
डु प्लेसिस ने मैच के बाद इस बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया, “फील्डिंग के दौरान मेरी पसली में चोट लग गई थी. इसी वजह से पट्टी लगाई थी.” आरसीबी के कप्तान ने टीम की बैटिंग के बारे मे कहा, “मेरे हिसाब से हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की, लेकिन आखिरी के चार ओवर में हम मैच अपनी तरफ नहीं मोड़ पाए. टॉस के वक़्त ही मैंने कहा था कि यहां 200 का स्कोर बनता है. एक सम्मानजनक स्कोर से 10-15 रन ज़्यादा बने.”
ये भी पढ़ें...