IPL 2023, Faf Du Plessis Reaction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 15वां मुकाबला 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. आखिरी गेंद तक यह निश्चित नहीं हो रहा था कि मैच कौन जीतेगा? लेकिन अंत में लखनऊ की टीम ने बाजी मारी. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 212 रन बनाए. जीत के लिए 213 का लक्ष्य लखनऊ ने 9 विकेट के नुकसान पर अंतिम गेंद पर पूरा कर लिया. लखनऊ के विरुद्ध मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस काफी निराश दिखे. मैच के बाद उन्होंने कहा कि जीत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
जीत के लिए बेस्ट देना होगा
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली अप्रत्याशित हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के चेहरे पर निराश साफ दिखी. उन्होंने मैच के बाद कहा, 'हार से निराश हूं. जाहिर है वे मिडिल ओवर्स में अच्छा खेले. लेकिन मुझे लगा कि हमने शानदार वापसी की. मैंने आखिरी गेंद पर रन आउट की उम्मीद की थी. शुरुआत में 7 से 14 ओवर तक स्कोर धीमा था. लेकिन अंतिम पांच ओवरों में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी जो दूसरी पारी में भी जारी रही'. फॉफ डू प्लेसिस ने आगे कहा, 'मैंने अपने सभी हथियार आजमाए. दुर्भाग्य से उन्होंने हमारे प्रमुख गेंदबाज पर काफी अटैक किया. हर्षल पटेल के पहले 2 ओवर महंगे रहे. लेकिन बाद में उन्होंने वापसी की. डेथ ओवर में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है. आपको जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ देना होगा'.
आरसीबी की लगातार दूसरी हार
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह लगातार दूसरी हार है. 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद से आरसीबी को दूसरी जीत की तलाश है. 6 अप्रैल को बैंगलोर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 81 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 10 अप्रैल को उसे लखनऊ ने 1 विकेट से हराया. लगातार 2 हार के बाद आरसीब की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गई है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बैंगलोर के 3 मैच में 2 अंक हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: लखनऊ की जीत के बाद आपा खो बैठे गौतम गंभीर, वायरल हुआ LSG के मेंटोर का रिएक्शन, देखें Video