Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आधे सा ज्यादा सफर तय हो चुका है. इन दिनों आईपीएल 2023 के दूसरे हाफ के मैच खेले जा रहे हैं. ऐसे में सभी कप्तान अपनी टीमों का प्लेऑफ में स्थान सुरक्षित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इनमें से कुछ कप्तान ऐसे हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए न सिर्फ कप्तानी में बल्कि बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में कई कप्तान हैं जो प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं. आइए इन कप्तानों के बारे में आपको बताते हैं.
डु प्लेसिस सबसे आगे
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में फाफ डु प्लेसिस सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं. वह 16वें सीजन में लीडिंग रन स्कोरर बने हुए हैं. वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करते हुए दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं. 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली थी. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच पाने वाले पहले कप्तान हैं. उनके अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 1-1 बार प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीत चुके हैं. वहीं शिखर धवन के फिट नहीं होने के चलते कुछ मैच में सैम करन ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी. इस दौरान उन्हें एक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था
ऑरेंज कैप पर फाफ का कब्जा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2023 में अब तक सफल बल्लेबाज साबित हुए हैं. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में 466 रन बनाए हैं. वह आईपीएल 2023 में 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस सीजन में फाफ डु प्लेसिस का हाईएस्ट स्कोर 84 रन रहा है. वह 16 सीजन में 35 चौके और 28 छक्के लगा चुके हैं. फॉफ डु प्लेसिस का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार है.
यह भी पढ़ें...