Gujarat Titans in run-chases: बीते रविवार (21 मई) को आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. फाफ डु प्लेसिस की टीम के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं था. दरअसल, अगर आरसीबी इस मैच में को जीत लेती तो वो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाती, लेकिन गुजरात ने इस मैच में बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही लगातार 16वें साल आरसीबी का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. 


आरसीबी ने इस मैच में पहले खेलने के बाद विराट कोहली के दमदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 197 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने शतक लगाया और अपनी टीम को पांच गेंद पहले ही मैच जिता दिया. भले ही गिल ने 20वें ओवर में की पहली गेंद पर छक्का लगाकर गुजरात को जीत दिलाई, लेकिन क्या आपको पता है मैच शुरू होने से पहले ही आरसीबी की हार तय हो गई थी. 


दरअसल, करो या मरो के इस मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टॉस हार गए. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही आरसीबी की हार की इबारत लिखना शुरू हो गई थी. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि रन चेज़ में गुजरात टाइटंस का कोई सानी नहीं है. 


आईपीएल 2022 से इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस का रिकॉर्ड रन चेज़ में बेहद शानदार रहा है. टीम ने पिछले साल से अब तक रन चेज़ करते हुए 17 मैचों में से 13 मैच जीते हैं. ये आंकड़े गवाही देते हैं कि टॉस हारते ही आरसीबी की हार भी तय हो गई थी. 


ऐसा रहा मैच का हाल


आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए थे. बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और एक छक्का निकला. वहीं फाफ ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल 11, दिनेश कार्तिक 00 और महिपाल लोमरोर एक रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 104 रनों की शानदार मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान गिल ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके अलावा विजय शंकर ने 35 गेंदों में 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. शंकर ने सात चौके और 2 छक्के जड़े.