IPL 2023: आरसीबी के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, पांचवीं बार 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद गंवाया मैच
RCB: रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु IPL में सबसे ज़्यादा बार 200 प्लस का टोटल बनाने के बाद हारने वाली टीम बन गई है. RCB टूर्नामेंट में अब तक कुल 5 बार 200 से ज़्यादा का टोटल बनाकर हार चुकी है.
RCB In IPL: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक बार फिर 200 से ज़्यादा रन बनाकर हार गई. बीते सोमवार यानी 10 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी गेंद पर एक विकेट रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया. इस हार के साथ आरसीबी के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. आरसीबी 200 से ज़्यादा टोटल बनाने के बाद पांचवी बार हारी.
ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड वाली पहली टीम बनी आरसीबी
आरसीबी आईपीएल के इतिहास में 200 रन बनाकर सबसे ज़्यादा हारने वाली टीम बन गई है. आरसीबी ने अब तक आईपीएल में कुल 21 बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया है, जिसमें टीम ने 15 मैच जीते हैं और 5 गंवाए हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.
मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली गुजरात लायंस, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स अब तक ऐसी टीमें रही हैं, जिन्होंने 200 से अधिका का टोटल बनाने के बाद मैच नहीं गंवाया है.
200 पार करने के बाद ये रहा टीमों का हाल
- आरसीबी ने अब तक 21 बार 200 का आंकड़ा पार किया है- टीम ने 15 मैच जीते और 5 गंवाए हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा.
- चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 बार 200 का आंकड़ा पार किया- टीम ने 15 मैच जीते और 3 गंवाए हैं.
- मुंबई इंडियंस ने 12 बार 200 का आंकड़ा पार किया- टीम ने सारे ही मैच जीते हैं.
- राजस्थान रॉयल्स 10 बार 200 का आंकड़ पार किया- टीम ने सारे ही मैच जीते हैं.
- सनराइजर्स हैदराबादा ने 10 बार 200 का आंकड़ पार किया- टीम ने 9 मैच जीते और 1 गंवाया.
- पंजाब किंग्स ने 10 बार 200 का आंकड़ा पार किया- टीम ने 8 मैच जीते और 2 गंवाए हैं.
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 बार 200 का आंकड़ा पार किया- टीम ने 7 मैच जीते और 2 गंवाए हैं.
- दिल्ली ने 8 बार 200 का आंकड़ा पार किया- टीम ने सभी मैच जीते.
- दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लायंस और गुजरात टाइटंस ने एक बार 200 का आंकड़ा पार किया- टीमों ने सभी मैच जीते.
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बार 200 का आंकड़ा पार किया- टीम ने अपना इकलौता मैच गंवाया.
ये भी पढ़ें...
Domestic Cricket: 28 जून से शुरू होगा नया घरेलू सीजन, ऐसा है दलीप से लेकर रणजी ट्रॉफी तक का शेड्यूल