Mohammed Siraj In IPL 2023: बढ़ते मैचों के साथ IPL 2023 और भी रोमांचक होता जा रहा है. टूर्नामेंट में अब तक कई गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. इसमें आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अब तक शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया है. सिराज टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज़्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज़ हैं. सिराज ने 5 मैचों में कुल 20 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 69 गेंदें यानी 10.3 ओवर डॉट फेंके हैं. सिराज अब तक 50 प्रतिशत से अधिक डॉट बॉल फेंक चुके हैं. अब तक वो 8 विकेट भी चटका चुके हैं.
अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक डॉट बॉल फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज़
सिराज ने अब तक 7 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और 17.50 की औसत से विकेट चटकाए हैं. वहीं अब तक आईपीएल 16 में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी दूसरे नंबर पर हैं. शमी ने अब तक 5 मैचों में फेंके गए 20 ओवर में कुल 65 डॉट बॉल फेंकी हैं. इस दौरान शमी ने 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
- मोहम्मद सिराज (सनराइडर्स हैदराबाद)- 5 मैच, 20 ओवर में 69 डॉट बॉल और 8 विकेट.
- मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस)- 5 मैच, 20 ओवर में 65 डॉट बॉल और 10 विकेट.
- मार्क वुड (लखनऊ सुपर जायंट्स)- 4 मैच, 16 ओवर में 48 डॉट बॉल और 10 विकेट.
- अल्ज़ारी जोसेफ (गुजरात टाइटंस)- 5 मैच, 19 ओवर मे 48 डॉट बॉल और 7 विकेट.
- अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)- 5 मैच, 17 ओवर में 45 डॉट बॉल और 8 विकेट.
अब तक ऐसा रहा मोहम्मद सिराज का आईपीएल करियर
सिराज ने 2017 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक वो टूर्नामेंट मे कुल 70 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 31.21 की औसत से कुल 67 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.63 की रही है.
ये भी पढ़ें...