RCB Replacements: RCB ने टॉप्ले और पाटीदार के रिप्लेसमेंट का किया एलान, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी की IPL में एंट्री
IPL 2023: आरसीबी को चोट की वजह से काफी समस्या हो रही है. आरसीबी ने अपने दो चोटिल खिलाड़ी रीस टॉप्ले और रजत पाटिदार की जगह दो नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.
IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुक्रवार को अपने दो चोटिल खिलाड़ियों रीस टॉप्ले और रजत पाटिदार की जगह नए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है. आरसीबी ने इंग्लैंड के रीस टॉप्ले की जगह साउथ अफ्रीका के वेन पार्नेल को अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं भारतीय बल्लेबाज रजत पाटिदार की जगह आरसीबी ने वैशाक विजय कुमार को अपनी टीम में जगह दी है.
आपको बता दें कि ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर ने रीस टॉप्ले के आईपीएल सीजन से बाहर होने की पुष्टि की थी. संजय बांगर ने कहा था कि, दुर्भाग्यवश रीस, को घर वापस जाना होगा क्योंकि वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा बांगर ने ये भी बताया कि, श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिन्दु हसरंगा 10 अप्रैल को न्यूजीलैंड से आ रहे हैं. उनके अलावा जॉस हेजलवुड भी 14 अप्रैल तक टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
आरसीबी के दो नए खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
अब शुक्रवार को आरसीबी ने अपने दो चोटिल खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. आरसीबी ने वेन पार्नेल को रीस टॉप्ले की जगह और वैशाक विजय कुमार को रजत पाटिदार की जगह टीम में शामिल किया है. साउथ अफ्रीकन के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर वेन पार्नेल की बात करें तो उन्होंने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए कुल 56 टी20, 73 वनडे और 6 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रमश: 59, 99 और 15 विकेट हासिल किए हैं. टी-20 फॉर्मेट में उनकी इकोनॉमी 8.29 की रही है, जबकि बेस्ट बॉलिंग फिगर 30 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.
वैशाक विजय कुमार की बात करें तो वह कर्नाटका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. यह दाएं हाथ के मीडिया पेस गेंदबाज हैं. इन्होंने 14 टी20 मैचों में सिर्फ 6.92 की इकोनॉमी रेट और 16.04 की बेहतरीन औसत से 22 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट हासिल करना रहा था. अब देखना होगा कि ये दोनों नए खिलाड़ियों आरसीबी के टीम कॉम्बिनेशन को कितना बैलेंस कर पाते हैं. आरसीबी ने आईपीएल 2023 की शुरुआत एक शानदार जीत के साथ की थी, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 81 रनों से मात दे दी.